Advertisement

393 शिक्षकों ने जमा कराए अभिलेख

 फिरोजाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नति के लिए शुक्रवार को डायट में काउंसिलिंग हुई। पहले दिन 508 में 393 की शैक्षिक अभिलेखों व नियुक्त पत्र की जांच कर जमा कराए गए। काउंसिलिंग बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी।



बीएसए आशीष पांडेय ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली काउंसिलिंग के पहले दिन नगर क्षेत्र के 58 और नगर के 450 शिक्षकों को बुलाया गया था। डायट के हाल में नौ टेबल पर हुई काउंसिलिंग में इनमें से 393 उपस्थित व 115 अनुपस्थित रहे।

पहले दिन अनुपस्थित रहे शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। काउंसलिंग पूरी होने के बाद शिक्षकों को पदोन्नति पत्र प्रदान कर उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान डायट प्राचार्य बृजेंद्र कुमार, बीएसए आशीष पांडेय, एमजी डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर डा. संध्या द्विवेदी, जीआईजी टूंडला प्रधानाचार्य मुदिता पांडेय तैनात रहे। संवाद

UPTET news