Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्राथमिक शिक्षक संघ के हस्तक्षेप से पीड़ित शिक्षक राम गोपाल वर्मा को मिला पूर्ण न्याय का आश्वासन,एक हफ्ते में सवेतन वहाली एवं बी.इ.ओ के प्रति प्रतिकूल प्रवष्टि

 *प्राथमिक शिक्षक संघ के हस्तक्षेप से पीड़ित शिक्षक राम गोपाल वर्मा को मिला पूर्ण न्याय का आश्वासन,एक हफ्ते में सवेतन वहाली एवं बी.इ.ओ के प्रति प्रतिकूल प्रवष्टि*


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,जिलाध्यक्ष श्री नरेश गंगवार जी के नेतृत्व में अनशन कर्ता पीड़ित शिक्षक राम गोपाल वर्मा के पूर्ण समर्थन में उतरा.*
*अनशन स्थल पर सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) श्री विनय कुमार जी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संजय सिंह के निर्देशन में नगर शिक्षा अधिकारी श्री भानु प्रताप गंगवार ने आकर संगठन से वार्ता की एवं पीड़ित शिक्षक की एक हफ्ते के अंदर सवेतन वहाली एवं दोषी बी.इ.ओ के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने का पूर्ण आश्वासन दिया.*
*जिलाध्यक्ष श्री नरेश गंगवार जी ने इस पर अनशन कर्ता श्री राम गोपाल वर्मा से सहमति के अनुसार अनशन को स्थगित कर दिया है साथ ही एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही न होने की दशा में भारी संख्या में बी.एस.ए कार्यालय घेराव एवं धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया.*
*पीड़ित शिक्षक श्री राम गोपाल वर्मा ने बताया कि सत्य की विजय हुयी है आज ये सिद्ध हो गया है सत्य परेशान हो सकता है परन्तु पराजित नहीं.ब्लॉक में अनेको संगठन पदाधिकारी होने के बाद भी सिर्फ प्राथमिक शिक्षक संघ खुलकर सामने आया एवं पूर्ण न्याय दिलवाने में कदम से कदम मिलाकर साथ खड़ा रहा.
इस दौरान अनशन स्थल पर उपस्थित होने वालो में मांडलिक मंत्री श्री के.सी.पटेल,जिला संयुक्त मंत्री तपन सिंह मौर्य,जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा,मोर किशोर मौर्य,विजेंद्र गुर्जर,धर्मेंद्र वर्मा,ह्रदयेश चौहान,प्रदीप यादव,देवेंद्र गंगवार,उमेश,राजीव शर्मा,अंशु पांडेय,राजेश मिश्रा, राजेश्वरी मौर्य आदि उपस्थित रहे.*

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts