अटेवा की मांग, न्यू पेंशन स्कीम की जांच कराई जाए

 लखनऊ। अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की ओर से न्यू पेंशन स्कीम की जांच कराने और पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रदेश सरकार से की गई है।


मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम के पैसों को मनमाने ढंग से निजी कंपनियों में लगाने की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम, वित्त मंत्री और मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। इसमें न्यू पेंशन स्कीम में बड़े घोटाले की आंशका अटेवा ने जताई है। साथ ही मांग की है कि न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करें।

अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी और प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है। इसलिए पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए।