मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में श्रीराममंदिर में रामलला के विराजने के अवसर पर 22 जनवरी को शिक्षण संस्थानों और शासकीय कार्यालयों सहित पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रखा जाए। मदिरा आदि की दुकानें भी इस मौके पर बंद रहेंगी।
मुख्यमंत्री ने आगामी पर्व त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में गुरुवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अफसरों के साथ पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि 22 को प्राण प्रतिष्ठा, 24 जनवरी को यूपी दिवस, 26 को गणतंत्र दिवस समारोह है। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आने वाला समय संवेदनशील है। पुख्ता इंतजाम करने होंगे।
पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक
वहीं यूपी में त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस कर्मियों के छुट्टी लेने पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने गुरुवार को आदेश जारी किया।