अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु फाइल में लगने वाले डॉक्यूमेंट के संबंध में

 *अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु फाइल में लगने वाले डॉक्यूमेंट के संबंध में*


🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️

प्रिय साथियों,
अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु आवेदन करने वाले साथियों के द्वारा लगातार फाइल में लगने वाले डॉक्यूमेंट के संबंध में पूछा जा रहा है, उक्त संबंध में अवगत कराना है कि
विभिन्न जनपदों के विकास क्षेत्र द्वारा जमा किए जा रहे साथ ही बार-बार प्रमाण पत्र या कोई कागज कम पडने अथवा मांगे जाने से बचने के लिए पूर्ण प्रयास करें कि निम्न दिए हुए समस्त प्रपत्र क्रम से अवश्य फाइल में लगा दे
 जिससे बीच में कोई कागज कम ना पड़े ज्यादा भले ही हो जाए
 साथ ही उक्त समस्त प्रपत्र की स्वप्रमाणित न्यूनतम दो फाइल अवश्य तैयार कर लें 
शेष विस्तृत रूप से जानकारी हेतु अपने संबंधित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संपर्क कर लें

अतः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण पत्रावलियों में अभिलेख निम्नवत् कम में संलग्न किया जाय

🅿️अतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सूची सहित आदेश की प्रति जिसमें अपने नाम के सामने टिक लगा देना है

🅿️कार्य मुक्त होते समय कार्य मुक्त होने संबंधी प्रपत्र तथा कार्यभार ग्रहण करते समय कार्यभार ग्रहण करने संबंधी प्रपत्र

- 1. अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण संबधी पैयर आदि की प्रति ।

2. आवेदन में अंकित किये गये आई0डी प्रूफ की प्रति ।

3 सहमति संबंधित शपथ पत्र की प्रति

4 प्रधानाध्यापक इंचार्ज हेतु अदेय प्रमाण पत्र

5. ई- सर्विस बुक की प्रति

6. प्रथम नियुक्ति आदेश की प्रति 

7. प्रथम नियुक्ति कार्यभार ग्रहण आदेश की प्रति

8. पदोन्नति आदेश की प्रति ( यदि हुई हो तो)

9. पदोन्नति पर ग्रहण आदेश की प्रति

10. वर्तमान कार्यरत विद्यालय में यदि पूर्व में कहीं से स्थानांतरण हुआ होगा तो उससे संबंधित स्थानांतरण एवं कार्यभार आदेश की प्रति अर्थात वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति से संबंधित साक्ष्य

11. शैक्षिक / प्रशिक्षण अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की प्रति 

12. आधार कार्ड / पैन कार्ड 

13. अन्य संबंधित आवश्यक प्रपत्र की प्रति

सहयोगार्थ प्रेषित,, 

*Exclusive🚩*