*म्युचुअल स्थानांतरण जिले के अंदर स्टेप बाय स्टेप रिलीविंग जॉइनिंग के संदर्भ में प्रक्रिया*
1- सर्वप्रथम आपको BSA ऑफिस से म्युचुअल स्थानांतरण आदेश मिलेगा।
2- आदेश को लेकर अपने ब्लॉक जहां पर आप वर्तमान में कार्यरत है लेकर जाएंगे वहां पर खंड शिक्षा अधिकारी आपको कार्यरत विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक अथवा विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक यह एकल होने की स्थिति में उसी ग्राम सभा में स्थित विद्यालय के किसी अन्य वरिष्ठ को नियम अनुसार कार्य मुक्त करने का आदेश निर्गत करेंगे। और आप अपने विद्यालय से कार्यमुक्त होंगे।
3- तत्पश्चात आपका जिस ब्लॉक में म्यूचअल स्थानांतरण हो गया वहां पर जाएंगे वहां खंड शिक्षा अधिकारी आपको ज्वाइन कराने हेतु स्थानांतरित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापक को नियमानुसार कार्यभार ग्रहण कराने के लिए निर्देशित करेंगे।
4- तत्पश्चात स्थानांतरित विद्यालय पर आप कार्यभार ग्रहण करेंगे।
5- स्थानांतरित ब्लॉक पर रिलीविंग जॉइनिंग मानव संपदा पर अवश्य अपडेट करा लेंगे।
6- वर्तमान विद्यालय में प्राप्त टैबलेट को विद्यालय के ही वरिष्ठ प्रधानाध्यापक या वरिष्ठ सहायक को नियमानुसार सौंप कर तब आप विद्यालय से कार्य मुक्त होंगे नए विद्यालय में वर्तमान विद्यालय से प्राप्त टैबलेट आदि लेकर नहीं जाना है
7- जिस साथी के साथ आपका पेयर बना है यदि वह अपने विद्यालय से कार्य मुक्त नहीं होते तब आपका भी पारस्परिक स्थानांतरण निरस्त समझा जाएगा किसी विसंगति की दशा में उक्त प्रकरण को कमेटी के समक्ष भी रखा जा सकता है तथा यदि आप विद्यालय से कार्य मुक्त हो चुके हैं आपका साथी कार्य मुक्त नहीं हुआ है तो पुनः खंड शिक्षा अधिकारी आपको वर्तमान विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे
8-कार्यभार ग्रहण एवं कार्य मुक्त होते समय संबंधित विकास क्षेत्र में संपूर्ण प्रपत्रों की फाइल शपथ पत्र कार्यभार ग्रहण प्रपत्र कार्य मुक्त संबंधी प्रपत्र तथा पेयर बनाने संबंधी प्रपत्र आदि के साथ जमा करना होगा
विस्तृत जानकारी एवं सूचना हेतु अपने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय से संपर्क करना सुनिश्चित करें
*Exclusive🚩*
0 Comments