पदोन्नति हेतु हुए कल के घटनाक्रम..!..

 *पदोन्नति हेतु हुए कल के घटनाक्रम..!*..✒️सर्वप्रथम हम लोगों की मुलाकात *DG महोदया* से हुई, महोदया ने प्रकरण को गंभीरता पूर्वक सुना तथा अवगत कराया की _एक VC समस्त बीएसए के साथ होने वाली है उसमें स्थानांतरित साथियों का नवीनतम संशोधित डेटा परिवर्तित कराकर वरिष्ठता सूची अपडेट कराने के निर्देश दे दिए जायेंगे।आपकी पदोन्नति काफी समय से लंबित है।

एक-दो दिन में ही नवीनतम आदेश सचिव महोदय से वार्ता कर निर्गत करा दिया जाएगा_ इस वार्ता में *मछरेहटा ब्लाक की बहन मनीषा श्रीवास्तव* भी शामिल रहीं..!


तदुपरान्त एक प्रतिनिधि मंडल *शिक्षा मंत्री महोदय* से भी मिलकर पदोन्नति प्रकरण में हो रहे विलंब से अवगत कराया गया महोदय ने कहा की _पारस्परिक स्थानांतरण की वजह से पदोन्नति प्रक्रिया रोकी गई है, प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि 12460 की काउंसलिंग को लेकर के पदोन्नति प्रक्रिया रोकी गई थी अब उस प्रक्रिया पर स्टे हो गया है अतः पदोन्नति प्रक्रिया को पुनः कैरी ऑन किया जाने का निवेदन किया गया। महोदय ने आश्वस्त किया कि कल होने वाली विभागीय मीटिंग में इस बात को रखूंगा और शीघ्र ही प्रक्रिया प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।_

एक बार DG महोदया के कार्यालय से ही सचिव महोदय को फोन कर उक्त संदर्भ में जानकारी मांगी गई तथा महोदय ने प्रतिनिधि मंडल से टेलीफोन पर वार्ता भी की उसके बाद भी हम लोगों की देर रात लगभग 8:00 बजे *सचिव महोदय बघेल सर* से मुलाकात हुई। महोदय ने स्वयं अवगत कराया कि _पदोन्नति तो आपकी हो चुकी है अब विद्यालय आवंटन ही शेष हैं इसलिए अधिक परेशान ना हो पदोन्नति में टेट और नॉन टेट दोनों को पदोन्नत किया जाएगा पहली बार ऑनलाइन पदोन्नति होने की वजह से यह विलंब हो रहा है 23 जनवरी के बाद विद्यालय आवंटन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।_


कल पदोन्नति हेतु प्रयासों के क्रम में विभिन्न जनपदों सहित सीतापुर से बड़ी संख्या में शिक्षक साथी एवं शिक्षिका का बहने उपस्थित रहीं ।ऐसी कड़ाके की सर्दी में देर रात तक डटे रहने का हौसला निश्चित नमन के योग्य है।आह्वान पर आप अपना बहुमूल्य समय निकालकर निदेशालय पहुंचे इसके लिए बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद..🙏💐
*राजीव गौड़*
परसेंडी सीतापुर