लखनऊ, \ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सिपाही (कांस्टेबल) के 60244 पदों के लिए आगामी 18 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।
परीक्षा में लगभग 31 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए पूरे प्रदेश में लगभग 6484 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के साथ उनकी क्षमता के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा केंद्रों का चयन आधारभूत मानकों पर किया जाएगा। साथ ही परीक्षा भवन संबंधी मानकों पर खरे उतरने वाले केंद्रों को ही अंतिम सूची में शामिल किया जाएगा। बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया में कुल 6484 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जिनकी कुल क्षमता 31.75 लाख से अधिक है। इनमें जोन में 4844 तो कमिश्नरेट में 1640 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जोन की बात करें तो सर्वाधिक 832 परीक्षा केंद्र लखनऊ जोन में होंगे, जिनकी कुल क्षमता चार लाख से ज्यादा है। इसी तरह बरेली में 741, वाराणसी में 647, आगरा में 540, कानपुर नगर में 527, मेरठ में 464, और प्रयागराज में 394 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं। कमिश्नरेट में सर्वाधिक 488 परीक्षा केंद्र प्रयागराज में प्रस्तावित हैं, जिनकी क्षमता 2.25 लाख से अधिक है। इसी तरह कानपुर नगर में 271, आगरा में 261, लखनऊ में 148 केंद्र बनेंगे।
केंद्रों पर सीसी कैमरे लगेंगे
बोर्ड द्वारा परीक्षा भवन संबंधी मानक भी तय किए गए हैं। इनमें परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता एवं कक्षों की संख्या के साथ परीक्षा केंद्रों में बाउंड्रीवाल एवं गेट अनिवार्य है। परीक्षा हॉल, मेन गेट समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए।