प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को छह जनवरी को पदोन्नति देने और आनलाइन विद्यालय आवंटन की कार्यवाही करने के अपने आदेश को सचिव प्रताप सिंह बघेल ने गुरुवार को
स्थगित कर दिया। इसका कारण 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया मामले में हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में पांच से सात जनवरी के मध्य अग्रिम कार्यवाही में बेसिक शिक्षा अधिकारी की व्यस्तता बताया गया है। सचिव ने कहा है कि पदोन्नति और विद्यालय आवंटन के संबंध में बाद में आदेश जारीकिया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। उन्हें पदोन्नति देने की प्रक्रिया कई महीने से चल रही है, लेकिन पूरी नहीं हो पा रही है। परिषद सचिव ने 12 दिसंबर तक जनपदीय समिति की बैठक कर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पदोन्नत
शिक्षकों की सूची पोर्टल पर 16 दिसंबर तक अपलोड करने को कहा था। यह कार्य तय समय में नहीं हो सका।
शिक्षक-शिक्षिकाओं को पदोन्नति पात्रता के आधार पर जिले में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वीकृत पद तथा सहायक अध्यापक से प्रधानाध्यापक के स्वीकृत पद के सापेक्ष रिक्त पदों पर दी जानी है, लेकिन कई जिलों के बीएसए ने पदोन्नति सूची सार्वजनिक नहीं की। इसके चलते नई तिथि छह जनवरी तय की गई थी। शिक्षक-शिक्षिकाएं
• सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी वीएसए को जारी कर दिया है आदेश
• पदोन्नति और विद्यालय आवंटन के संबंध में वाद में आदेश जारी किया जाएगा
पदोन्नति और विद्यालय आवंटन आदेश मिलने की प्रतीक्षा में थे कि एक बार फिर उम्मीदें अधूरी रह गईं। उधर, उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने पहले पारस्परिक स्थानांतरण करने और उसके बाद पदोन्नति दिए जाने की मांग की थी। कहा था कि पारस्परिक स्थानांत रण पहले दिए जाने से बनाया गया तालमेल (पेयर) टूटने से बच जाएगा। अब यदि पारस्परिक स्थानांतरण आदेश पहले दिया जाएगा तो स्थानांतरण और पदोन्नति दोनों का लाभ शिक्षकों को मिल जाएगा। इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शीघ्र ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा।