*अंतर्जनपदीय/अन्तःजनपदीयपारस्परिक स्थानन्तरण अपडेट*
इलाहाबाद उच्च न्यायालय
✍️निर्भय सिंह
*आज पारस्परिक स्थानांतरण चाहने वालों के लिए बड़ा दिन था। वरिष्ठ वकील द्वारा सचिव महोदय के सर्कुलर को दिखाकर अपने याचियों के लिए राहत मांगी गई। सचिव महोदय की वकील द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि प्रक्रिया बगैर रोके याचियों को कंसीडर करने की संभावना होगी तो कर लिया जाएगा। इस पर माननीय न्यायालय ने याचिका निस्तारित कर दी।*
_हम अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण वालों की तरफ से कोर्ट में अधिवक्ता तानिया पांडे जी मौजूद रहीं और उन्होंने किसी भी तरह की एडवर्स ऑर्डर आने की संभावना नहीं बनने दी। सभी पारस्परिक स्थानांतरण चाहने वालों को बधाई। छुट्टी के बाद हम आप नए स्कूल /नए जनपद में होंगे।_
@निर्भय
0 Comments