चुनाव के मद्देनजर छुट्टी के दिन भी खुले स्कूल

 पीलीभीत। जिले में रविवार को भी करीब 200 स्कूलों का ताला खुला। शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे। चुनाव के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाए। इन बूथों से वेब कास्टिंग की जाएगी।


लोकसभा चुनाव में जिले के 760 पोलिंग बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग होनी है। जिम्मेदारी निजी कंपनी के कंधों पर होगी। इसको लेकर सभी विधानसभा और जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं और बूथों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा रहा है। कैमरों को लगाने के लिए बेसिक स्कूलों को रविवार को भी खोले जाने के बीएसए की ओर से आदेश जारी किए गए थे।






जिले में अलग- अलग ब्लॉकों में दो सौ बेसिक के स्कूलों में बूथ बनाए गए हैं। यहां पर कैमरों को लगाया जाना है। रविवार को शिक्षक स्कूल पहुंचे। यहां पर टीम ने आकर कैमरों को लगाने का काम शुरू कर दिया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही स्कूलों में यह काम पूरा हो जाएगा।