Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Primary ka master: प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद प्राथमिक विद्यालय जाने के रास्ते पर बनी सहमति

 बरहज। वीरपुर मिश्र क्षेत्र के जिगनी सोन्हौली प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए रास्ता नहीं था। रविवार को प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद सहमति बनने पर रास्ते का निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया। इसको लेकर लोगों में हर्ष है। विद्यालय में 40 वर्ष से शिक्षक और छात्र खेत की पगडंडियों आदि के रास्ते आवागमन करने को मजबूर थे।

जिगनी सोन्हौली प्राथमिक विद्यालय पर रास्ता नहीं होने के कारण ग्राम प्रधान रणजीत सिंह और प्रधानाध्यापक अजय यादव ने संबंधित अधिकारियों से रास्ता दिलाने के लिए मांग की थी। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रमेश गुप्त, रवींद्र मौर्य ने राजस्व और पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। जहां टीम ने विद्यालय से सटे खेत के काश्तकारों से बातचीत किया। इसमें ग्राम पंचायत के बचत की जमीन देकर रास्ता पर सहमति बनी।

एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि रास्ता न होने की शिकायत और ग्रामीणों की सहमति बनने पर प्राथमिक विद्यालय के लिए रास्ता निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है। मौके पर खुखुंदू थानाध्यक्ष दिलीप सिंह, राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार, रोशन, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates