लखनऊ। निदेशालय पहुंचे 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों (शिक्षकों) ने अपना दर्द बयां किया। कहा, आखिर एक ही भर्ती में कितनी बार आरक्षण दिया जाएगा। सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। हम लोग नियमानुसार चयनित होकर चार साल से नौकरी कर रहे हैं। अगर हमें बाहर किया जाएगा तो हम कहां जाएंगे?
चयनित अभ्यर्थी रॉबिन सिंह ने कहा कि भर्ती में चयन का पहला आधार टीईटी थी। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 90 नंबर व ओबीसी 82 नंबर के शामिल हुए। इस तरह उन्हें 8 नंबर की छूट मिली। दूसरा आधार असिस्टेंट टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम (एटीआरई) रहा है। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 97 नंबर पर और ओबीसी के 90 नंबर पर चयनित हुए। यहां भी उन्हें 7 नंबर की छूट मिली। अंतिम चयन में भी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण दिया गया। वे अपने मूल पदों के साथ अनारक्षित श्रेणी में भी 12 हजार से ज्यादा चयनित हुए हैं। जबकि पूर्व में ही यह कहा गया है कि एक भर्ती में एक ही बार आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए। ऐसे में आरक्षण का लाभ दो बार न दिया जाए व सरकार को पुरानी सूची की रक्षा करनी चाहिए।
0 Comments