समायोजन विशेष ~
हालाँकि ये मुद्दा बहुत पहले मैं उठाया भी था लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं मानी और पदों का नुक़सान करवा दिया पर इसके लिए सजग होना होगा हमें।
जिन हेड शिक्षकों को उच्च प्राथमिक में शिक्षक बनाया जा रहा है ये अवैध है क्योंकि जो हेड पूर्व में बन चुके हैं वे choice से हेड बने थे अब विद्यालय merge भी हो रहे हैं तो भी आप हेड का पद कैसे ख़त्म कर सकते हैं जबकि अब पद परिवर्तन हेतु उस लेवल का TET उत्तीर्ण करना होगा इनकी मर्ज़ी से थोड़े ही कुछ भी हो जाएगा।
इसमें LEGAL impediment ये है कि आप जिस पद पर भेज रहे हैं वो अब समकक्ष नहीं रहा है क्योंकि इनके बनाए हुए नियम parental body NCTE की ruling को overule नहीं कर सकती है अगर ऐसा करते हैं तो आप promotion matter वाली याचिका Writ A 523 of 2024 Himanshu Rana & oths Vs Union of India & Oths की help ले सकते हैं।
कोई भी कार्य नियम विरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा इससे एक तो हेड के पद ये ख़त्म कर रहे हैं और एक Junior के पद ख़त्म कर रहे हैं जो कि हमारे promotion के लिए future posts हैं और ये NCTE की ruling के पश्चात हमारे constitutional rights का breach है।
इनका ये आदेश annul होगा धैर्य रखें जल्द से जल्द इसका कुछ न कुछ करते हैं, aggrieved लोग सम्पर्क कर सकते हैं।
मैं इस तरह से future posts नहीं जाने दूँगा।
#rana
0 Comments