देर रात धरना स्थल से उठाए गए और सुबह फिर पहुंचे 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी

 लखनऊ। निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर मंगलवार से 69 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी है। अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में देर रात तक धरने पर बैठे रहे। बारिश व अन्य समस्याओं को देखते हुए पुलिस ने सख्ती की। बस से सभी को बादशाह नगर स्टेशन पहुंचाया, जहां अभ्यर्थी रात भर रहे। वहीं सुबह फिर से अभ्यर्थी धरना स्थल पर पहुंच गए। अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें शांतिपूर्ण धरना करने दिया जाए। हालांकि देर शाम अभ्यर्थियों ने शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से मुलाकात



की। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन में शामिल फतेहपुर निवासी सारिका चौरसिया की अचानक तबीतय खराब हो गई। सहयोगियों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद अन्य महिला अभ्यर्थियों के साथ सारिका को केडी धर्मशाला भेज दिया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रशासन स्तर पर यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई है। बारिश की वजह से कई अन्य अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो रही है। एजेंसी