Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

26-27 अक्तूबर को हो सकता है पीसीएस 2024 प्री, केंद्र निर्धारण में सख्ती के कारण आई अड़चन

 प्रयागराज,। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2024) प्रारंभिक परीक्षा दो दिन 26 और 27 अक्तूबर को कराई जा सकती है।

आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को 27 अक्तूबर को परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सहमति उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई थी, लेकिन अब तक आवेदन करने वाले 5,76,154 अभ्यर्थियों के लिए अपेक्षित संख्या में केंद्रों की सहमति नहीं मिल सकी है।



इसके चलते आयोग यह परीक्षा अब दो दिन 26 और 27 अक्तूबर को दो पालियों (09:30 से 11:30 बजे तक व 2:30 से 4:30 बजे तक) कराने पर विचार कर रहा है। सचिव ने 13 सितंबर को सभी डीएम को भेजे पत्र में जिन विद्यालयों की सहमति 27 अक्तूबर के लिए उपलब्ध कराई गई है उन्हीं विद्यालयों की सहमति 26 अक्तूबर के लिए भी अनिवार्य रूप से 18 सितंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है। हालांकि आयोग की कोशिश है कि 27 अक्तूबर को एक दिन में ही परीक्षा संपन्न करा ली जाए।

केंद्र निर्धारण में सख्ती के कारण आई अड़चन

भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जारी शासनादेश में केवल राजकीय और सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं को ही केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यही कारण है कि अपेक्षित संख्या में केंद्र नहीं मिल पा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts