Primary ka master: नदारद मिले दो शिक्षक और दो शिक्षामित्र, होगी कार्रवाई

 धौरहरा। ब्लॉक के पिपरिया, नरैनाबाबा, कोनिया संविलियन स्कूलों का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पिपरिया स्कूल में दो शिक्षक और दो शिक्षामित्र नदारद मिले। एसडीएम ने कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा है।

निरीक्षण के दौरान पिपरिया स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक प्रियंक त्रिपाठी, सहायक अध्यापक राम अनुराग सरोज व शिक्षामित्र पूर्णा देवी और कौशल श्रीवास्तव नदारद मिले। स्कूल की बाउंड्रीवाल टूटी मिली। शिक्षा का स्तर काफी खराब मिला। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए दोनों अध्यापकों और दोनों शिक्षामित्रों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र जारी किया है।

इसके अलावा कोनिया स्कूल का अध्यापन कार्य अच्छा मिला। एसडीएम ने अध्यापक अभिनव वाजपेयी की सराहना की। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि दो शिक्षामित्र और दो सहायक अध्यापक अनुपस्थिति मिले थे। कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा है।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments