नई शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड प्रशिक्षितों ने मुर्गा बनकर किया प्रदर्शन, विज्ञापन जारी करे सरकार

 नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित चौथे दिन भी अपने मांगो को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित डंंटे रहे। प्रशिक्षितों ने देर शाम अनोखा सांकेतिक प्रदर्शन किया। डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि आज हम सब चार दिन से पत्थर गिरजाघर धरना स्थल पर बैठे हैं। प्रदेश सरकार आज छह वर्षों से नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं कर रही है।







हम सब की संख्या लगभग 11 लाख से ज़्यादा हो चुकी है। प्रदेश सरकार को अपनी मांगों को बताते हुए सभी डीएलएड अभ्यर्थियों ने कान पकड़ कर मुर्गा बनकर डीएलएड करने की गलती मांगी और बताया की अगर सरकार को भर्ती नहीं देना था तो डीएलएड कोर्स को बंद कर देना चाहिए. जिससे छात्र इन कोर्स में दाख़िला न लेकर अन्य क्षेत्र में चला जाए। धरना प्रदर्शन में उपस्थित दुर्गेश विराट, रोहित राजपूत सुभाष यादव , विनय सिंह अजीत रैना, अभिषेक, तेज प्रताप आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments