Gorakhpur में शिक्षामित्रों का कहना है कि उन्हें महज 10 हजार रुपए महीने पर गुजारा करना पड़ रहा है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई समेत तमाम खर्च उठाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसी को लेकर उचित वेतन की मांग की जा रही
है. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के संजय शर्मा ने इस पूरे मामले में अपनी राय रखी है. शिक्षामित्रों के अलावा उन्होंने अनुदेशकों के बारे में भी बात की है. उनका कहना है कि अनुदेशकों को हर महीने करीब 9 हजार रुपए वेतन के तौर पर दिए जाते हैं. इससे इतर उन्होंने और भी बातें कही हैं.
0 Comments