Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से मिले 69000 शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी,चार साल से कार्यरत शिक्षको के भविष्य को संरक्षित व सुरक्षित करने की उठाई मांग

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 69000शिक्षक भर्ती  मे चयनित शिक्षक कोर्ट के निर्णय के बाद अपने हितो के सरंक्षण के सम्बंध मे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी से मिले।भर्ती में आरक्षण प्रकरण को लेकर चयनित शिक्षको ने भर्ती से बाहर होने व जिला परिवर्तित होने का अंदेशा जताया।

शिक्षको ने वित्त राज्यमंत्री को पत्र सौंप कहा कि चयनित शिक्षक चार वर्ष से कार्यरत हैं।कई चयनित शिक्षक पूर्व मे नौकरी से त्यागपत्र  देकर आए हैं और तमाम ऐसे शिक्षक हैं जो नौकरी हेतु निर्धारित  आयु सीमा पार कर चुके हैं।चयनित शिक्षको के ऊपर विभिन्न प्रकार के ऋण का बोझ हो गया है।चयनित शिक्षको ने कहा कि चयन सूची से बाहर होने के अंदेशे से शिक्षको का भविष्य गहरे संकट में है। शिक्षको ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के ध्येय वाक्य के साथ दृढ संकल्पित है।ऐसी दशा मे उक्त मामले मे विधि विशेषज्ञ व अन्य उच्च स्तरीय अधिकारियों  की एक समिति या किसी अन्य सुसंगत माध्यम से ऐसा समाधान निकाला जाए जिससे आरक्षित वर्ग के साथ चार वर्ष से कार्यरत चयनित शिक्षको का अहित न हो। चयनित शिक्षको ने भविष्य को स्थाई रुप से सुरक्षित व संरक्षित करने की अपील की ।इस  दौरान मोनिका शर्मा , अनामिका मिश्रा ,अंजुम, पार्वती शुक्ला, साकेत जैन, रजत शुक्ला, कीर्तिमान पांडेय ,रोहित नंदन शाही, काजल सिंह ,पुनीत श्रीवास्तव आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts