Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिला शिक्षामित्रों को ससुराल में तबादले का मिल सकता है मौका, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से मिला प्रतिनिधिमंडल

 लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षामित्रों को जल्द बड़ी राहत मिल सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग महिला शिक्षामित्रों को जिनकी नियुक्ति शादी के पहले हुई है, उनको ससुराल वाले जिले में

तबादला देने पर सकारात्मक निर्णय लेगा। यह आश्वासन सोमवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम के साथ हुई शिक्षकों की वार्ता में मिला। आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई वार्ता में अधिकारियों ने चाइल्ड केयर लीव देने व आयुष्मान की तर्ज पर किसी अन्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा देने




पर विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं शिक्षामित्रों के मानदेय व में वृद्धि व प्रशिक्षित वेतनमान पर उच्च स्तर से अनुमति लेकर सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि मृत शिक्षामित्रों के परिजनों को नौकरी देने व सेवानिवृत्त आयु 62 साल करने की मांग पर सहमति नहीं बनी। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, राधेरमण त्रिपाठी, शिव शंकर पांडेय, विश्वनाथ सिंह, उमेश पांडेय, गदाधर दुबे, अभय सिंह, रीना सिंह, उदयवीर सिंह आदि शामिल थे। ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts