Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हेड शिक्षकों के लिए सूचना :- by राणा

 हेड शिक्षकों के लिए सूचना :-

जिलों में ATUPS की लिस्ट निकालने लगे हैं जहाँ प्राइमरी के हेड को पहले कम्पॉज़िट में जूनियर का assistant बनाकर भेजा था और अब उन्हें subject mapping से जूनियर का assistant बना रहे हैं जो कि नियमविरुद्ध है इसके लिए मेरे द्वारा पूर्व में उठाई गई आवाज़ पर कोर्ट ने निर्णय लिया था कि NCTE के नियमानुसार आप एक पद से दूरे पद पर तभी जा सकते हैं जब आपने उस पद का TET उत्तीर्ण किया हो बेसिक शिक्षा नियमावली 1981 के RULE 18 के अनुसार नहीं क्योंकि वो RULE challenge है अभी तो आप बिना टेट उत्तीर्ण ऐसे नही जा सकते हैं।
इसी संदर्भ में जिलों में जो लिस्ट आ रही है हेड शिक्षक उन पर ग़ौर करें और देखें किस किसको ऐसे दिखाया है और उसके लिए personally मुझे लिस्ट भेजें और सीरीयल नम्बर के साथ बताएँ कि इस नम्बर पर शिक्षक हेड था फिर कम्पॉज़िट में AT बनाया अब subject mapping करके जूनियर में count कर रहे हैं या शिक्षक प्राथमिक में हेड था और उसको जूनियर का AT दिखा रहे हैं, साथ ही वो टेट उत्तीर्ण है या नही इससे फ़र्क़ नही पर फिर बता देंगे तो ठीक रहेगा।
तीन चीज़ इस प्रकार से
*जिले की लिस्ट या ब्लाक की हो :- mention करे नाम
*सीरीयल संख्या और नाम (पेपर पर)
*टेट उत्तीर्ण है या नही
इस प्रकार से बनाकर मुझे personally भेजें
धन्यवाद
हिमांशु राणा
9927035996
#rana

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts