*👉आज कोर्ट नंबर दो में लार्जर बेंच बैठ रही है।*
सुनवाई की संभावना कम है।
सवा 2 बजे से लार्जर बेंच में रहेंगे जस्टिस मनीष माथुर जी
सूचनार्थ :-
आज कोर्ट न० 18 में लगभग चार बजे के क़रीब बहस चालू होगी जिसमें सुदीप सेठ अपना पक्ष रखते हैं परंतु डाक्टर साहब के यहाँ पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण अब सर्विस मैटर के वरिष्ठ अधिवक्ता जय दीप नारायण माथुर जी स्टैंड लेंगे।
मामला अभी लम्बा चलेगा धैर्य रखें और सुनवाई के बाद पोस्ट का इंतज़ार किया करें अलग अलग पूछने से क्या लाभ होगा hearing चलती रहे उतनी अच्छी है मैटर फ़ाइनल हो जाएगा अगले सप्ताह (ऐसा मेरा मानना है)
धन्यवाद
अपडेट देता ही हूँ मैं थोड़ा धैर्य रखा करें कोर्ट से अपडेट भी मिलती है
0 Comments