primary ka master: प्रशिक्षण में 100 में से 30 अध्यापक गैरहाजिर, बीएसए को कार्रवाई के पत्र भेजा

 साऊंघाट। ब्लॉक संसाधन केन्द्र साऊंघाट पुर्सिया में निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में बुनियादी भाषाई एवं

गणितीय दक्षताओं के विकास के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन बुधवार को बीईओ धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया। अंतिम दिन दो बैच के प्रशिक्षण में कुल 100 शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था। लेकिन इनमें से 70 अध्यापक प्रशिक्षण में पहुंचे। जबकि 30 अध्यापक अनुपस्थित रहे। जिसे बीईओ धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में बीएसए को कार्रवाई के पत्र भेजा है।

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments