एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के 7,814 पद जल्द भरेंगे

 प्रयागराज। प्रदेश के 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता भर्ती की नियमावली की अंतिम अड़चन भी दूर हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जो आपत्तियां लगाई थीं उसे दूर करते हुए शासन को भेज दिया गया है।

 अब कैबिनेट से नियमावली की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। राजकीय विद्यालयों में रिक्त सहायक अध्यापकों के 7,814 और प्रवक्ता के सैकड़ों पदों पर भर्ती होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई नियमावली के कई बिन्दुओं पर आपत्ति लगा लोक सेवा आयोग ने आठ अगस्त को लौटा दी थी। डिग्रियों को लेकर तस्वीर साफ करने को कहा गया था ताकि चयन के बाद अड़चन न आए। 


सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों से सलाह लेकर आपत्तियां दूर कर ली गई ंहैं। इसके चलते सहायक अध्यापकों, प्रवक्ता भर्ती रुकी थी। राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड के 7814 पद खाली हैं। पुरुष में 4771,महिला वर्ग में 3043 पद रिक्त हैं। प्रवक्ता पुरुष में 496 और महिला वर्ग में भी सैकड़ों पद खाली हैं।

No comments:

Post a Comment