*_अंतर्जनपदीय ट्रांसफर-चयन वेतनमान विशेष_*
_एक्सक्लूसिव पोस्ट_
_25 अक्टूबर 2024_
_लखनऊ/प्रतापगढ़_
_केस 01_
_*यदि आप बेसिक के जूनियर/सीनियर विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है और आप ट्रांसफर लेते है और स्थानांतरित जनपद में भी सहायक अध्यापक पर कार्यभार ग्रहण करते है तो आपको स्थानान्तरित जनपद में मौलिक नियुक्ति तिथि से 10 वर्ष की सेवा पर आपको निश्चित तौर पर चयन वेतनमान का लाभ मिलेगा,,*।।।_
_केस 02_
_*यदि आप बेसिक के प्राथमिक स्तर में प्रधानाध्यापक पद अथवा जूनियर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है और आप अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण का लाभ लेते समय डिमोट होकर स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण करते है आपको चयन वेतनमान का लाभ डिमोटेड पद पर भविष्य में कभी नही मिलेगा,,*।।।।_
_प्रमोशन का लाभ मिलेगा यदि स्थानांतरित वर्ष वर्ष में नियुक्त शिक्षक का प्रमोशन हो रहा है,,।।।_
_*नोट-चयन वेतनमान मिलता ही इसीलिए है क्योंकि आपको 10 वर्ष में भी पदोन्नति नही मिल पाई। यदि पदोन्नति लेकरआप पदावनति इसलिए लेते हैं कि आपको अंतर्जनपदीय ट्रांसफर लेना है तो फिर चयन वेतनमान की चाह क्यों रखते हैं।*_
आपका दिन मंगलमय हो!🙏🙏🙏
*_निर्भय सिंह स0 अ0 लखनऊ_*
*_अरुण कुमार मिश्र स0 अ0 प्रतापगढ_*