लखनऊ। भर्ती प्रक्रिया तेज करने और रिजल्ट जारी करने के साथ ही 20 से अधिक लंबित परीक्षाओं की तिथि और परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग के समर्थन में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं संपन्न कराने में आयोग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
गोमतीनगर पिकअप भवन स्थित यूपीएसएसएससी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पेट) 2022 और 2023 के आधार पर अब तक 20 से अधिक परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी हो चुके हैं। कई परीक्षाओं की अधि अधिसूचना जारी हुए डेढ़ वर्ष से अधिक समय बीत चुका है
No comments:
Post a Comment