Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरानी पेंशन की बहाली व संस्थाओं का निजीकरण बंद करने की मांग

 लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा है कि एनपीएस से कर्मचारियों का बुढ़ापा अंधकारमय हो गया है।

सरकार ने यूपीएस लाकर एक और नासूर बना दिया है। इससे आज देश का शिक्षक, कर्मचारी, अर्द्धसैनिक बल का जवान सेवानिवृत्त होने के बाद दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। वे रविवार को मंच के

पदाधिकारियों की बैठक को सदर
स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में
संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा
कि अटेवा निजीकरण के खिलाफ
है। संस्थाओं का निजीकरण बंद हो,
सरकारी संस्थाओं को मजबूत
किया जाए ताकि निम्न और
मध्यवर्ग मजबूत हो सके।



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक, कर्मचारी अटेवा का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। लविवि के डीन व विभागाध्यक्ष रहे डॉ. सोमेश शुक्ला ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों को जरूर मिलनी चाहिए।

प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि सात दिसंबर को डॉ. राम आशीष सिंह शहीद दिवस पर हर जिले में स्वच्छता अभियान व श्रद्धांजलि सभा होगी। संसद सत्र में एक कार्यक्रम दिल्ली में होगा। अप्रैल 2025 को काला दिवस मनाया जाएगा

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates