विषयः 12460 भर्ती के शिक्षकों का अवशेष वेतन भुगतान आदेश निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि जनपद सीतापुर के परिषदीय विद्यालयों में 12460 भर्ती के अन्तर्गत नियुक्त शिक्षकों में से अधिकांश शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रारम्भ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि वेतन भुगतान की कार्यवाही न्यूनतम 04 सत्यापन कार्यालय को प्राप्त होने के उपरान्त आपके स्तर से सम्पादित की गयी थी। कतिपय शिक्षकों द्वारा संगठन को अवगत कराया गया है कि उनके रामरत शैक्षिक अभिलेखों के रात्यापन कार्यालय को सम्बन्धित विभाग / बोर्ड / विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित किया जा चुका है।
अतः श्रीमानजी से विनम्र अनुरोध है कि ऐसे शिक्षक, जिनके समस्त अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही कार्यालय स्तर पर पूर्ण कर ली गयी है, उनके अवशेष देयक का भुगतान सम्बन्धित शिक्षक को किये जाने हेतु अवशेष वेतन भुगतान आदेश जारी करने का कष्ट करें। संगठन आपका आभारी रहेगा।
0 تعليقات