प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नौ व 10 फरवरी को प्रस्तावित लिखित परीक्षा की तिथि बदल दी है। यह परीक्षा अब 15 व 16 फरवरी को प्रस्तावित की गई है। इस परीक्षा के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक 12 फरवरी को महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान के मद्देनजर प्रयागराज के डीएम ने परीक्षा केंद्र देने से इन्कार कर दिया है। इसी वजह से आयोग को परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करना पड़ा। यह परीक्षा प्रयागराज समेत वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ व मेरठ में कराए जाने की तैयारी है। वहीं, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 3539 पदों के लिए लिखित परीक्षा चार व पांच अप्रैल और पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 पदों के लिए लिखित परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को पहले से प्रस्तावित है।
0 تعليقات