Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी में शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च तक होगी पूरी, सरकार ने दिया आश्वासन

 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक के 42,066 पदों और प्रधानाध्यापकों के 1544 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक पूरी की जाएगी। मेरिट लिस्ट, अंतिम चयन परिणाम और फिर तैनाती निर्धारित तारीख तक पूरी की जाएगी।




बीते नौ महीने से अभ्यर्थी चयन परिणाम जारी न होने से परेशान हैं। बीते 15 फरवरी को हाई कोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था। विधान परिषद में निर्दलीय सदस्य राजबहादुर सिंह चंदेल व डॉ. आकाश अग्रवाल के सवाल के जवाब में सरकार ने यह आश्वासन दिया।

अध्यापक चय परीक्षा 2021 अभी तक पूरी नहीं हुई

निर्दलीय सदस्य डॉ. आकाश अग्रवाल ने इस मुद्दे पर सदन से बहिर्गमन भी किया। दोनों ही सदस्यों ने कहा कि एडेड जूनियर हाईस्कूलों के रिक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।




लिखित परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हुए थे अभ्यर्थी

42,066 सहायक अध्यापकों के पदों के सापेक्ष 2,71,071 अभ्यर्थी और 1544 प्रधानाध्यापकों के पदों पर 14,931 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थी इसके खिलाफ हाई कोर्ट चले गए।

कोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिकाएं

नौ महीने पहले कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। फिर भी बेसिक शिक्षा विभाग प्रक्रिया नहीं पूरी कर रहा। ऐसे में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह को निर्देश दिए कि वह 31 मार्च 2025 तक भर्ती प्रक्रिया को पूरी कराएं। मंत्री ने सदन को भरोसा दिलाया कि वह निधारित तारीख तक प्रक्रिया को पूरी करेंगे।

बता दें कि इस भर्ती के अभ्यर्थी सीपी सिंह सिंगरौर, ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी आदि ने बताया था कि यह याचिका 25 फरवरी 2024 को कोर्ट ने खारिज कर दी थी। इसी के साथ भर्ती पूरी किए जाने का रास्ता साफ हो गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts