कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2024 में पदों की संख्या बढ़ गई है। आठ अप्रैल को जारी अधिसूचना में रिक्त पदों की
संख्या 3712 थी जबकि गुरुवार को जारी संशोधित सूचना में पदों की संख्या बढ़कर 3954 हो गई है। इस प्रकार केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में 242 पद बढ़ गए हैं। सीएचएसएल 2024 के लिए 34,55,669 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।इस भर्ती के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाती है। 2023 में 1762 पदों के लिए 32,17,442 जबकि 2022 में 4522 पदों के लिए 32,35,474 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।
0 تعليقات