लखनऊ, । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण का पूरा ब्योरा जारी कर दिया है।
यह परीक्षा 26 दिसम्बर से शुरू होगी जो प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में होगी। इस परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 16 दिसम्बर को अपलोड कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए सभी जिलों में समिति गठित कर दी गई है।
इसके अध्यक्ष डीएम द्वारा नामित एसडीएम अध्यक्ष और पुलिस आयुक्त या एसएसपी द्वारा नामित डिप्टी एसपी सदस्य होंगे। समिति में दो अन्य विभागों के अधिकारी भी सदस्य रहेंगे। इस मानक परीक्षण का परिणाम उसी दिन जारी कर दिया जाएगा। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष व एडीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में लिखे परीक्षा केन्द्र पर तय समय पर पहुंचेंगे। उन्हें अपने साथ मूल दस्तावेज के साथ ही उसकी एक स्व प्रमाणित फोटो कॉपी भी रखनी होगी। अगर किसी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोउ करने में दिक्कत होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर 8867786192 पर सम्पर्क कर सकता है। दस्तावेजों का सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए समिति गठित कर दी गई है।
आपत्ति पर उसी दिन होगी अपील
बोर्ड के मुताबिक अगर कोई अभ्यर्थी अपनी शारीरिक मानक परीक्षण से सन्तुष्ट नहीं है तो उसे परीक्षण वाले दिन ही आपत्ति दाखिल करनी होगी। ऐसी सभी अपीलों के लिए बोर्ड द्वारा हर स्थान पर एक एएसपी को नामित किया जाएगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण नामित एएसपी के सामने फिर से कराया जाएगा। ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो पुन कराये गये शारीरिक मानक परीक्षण में असफल पाये जायेंगे वह आगे किसी तरह की अपील नहीं कर सकेंगे।
बोर्ड के निर्देश अंतिम माने जाएंगे
अभ्यर्थियों के मिलान के दौरान बोर्ड किसी भी प्रकरण अथवा संशय होने पर अपने स्तर से निर्णय लेकर निर्देश जारी कर सकता है। सत्यापन के दौरान अथवा चयन होने पर किसी भी समय अगर दस्तावेज फर्जी साबित होते हैं तो बोर्ड आवेदक के परिणाम को निरस्त कर देगा। दस्तावेजों के सत्यापन में सफल अभ्यर्थी ही शारीरिक मानक परीक्षण दे सकेंगे।
बोर्ड ने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी नियत तारीख व समय पर परीक्षण में शामिल नहीं हो पाता है और वह नोडल अधिकारी को इसका उचित कारण बताता है तो उसे किसी अन्य तिथि को परीक्षण में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। तय अन्तिम तिथि के बाद किसी भी दशा में अभ्यर्थी की परीक्षा नहीं ली जाएगी। कोई अभ्यर्थी पुनर्निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो उसे परीक्षा में असफल माना जायेगा।
0 تعليقات