करदाता ध्यान दें:
जिन लोगों का सैलरी के साथ शेयर मार्केट का शार्ट टर्म कैपिटल गेन को न्यू टैक्स स्लैब में दिखाया गया तो टैक्स डिपार्टमेंट ने उनको शेयर मार्केट की इनकम पर 87A की छूट नहीं दी जिसके खिलाफ एक CA ने CIT अपील की थी जिसको CIT ने ALLOW कर दिया है लेकिन ये कोई जनरल आर्डर नहीं है बाकी लोगों को भी इसी आधार पर CIT अपील करनी होगी।
0 تعليقات