68500 शिक्षक भर्ती में MRC प्रकरण में विकास विकल & टीम की याचिका दिनेश सिंह 9410 /2022 पर बहाल हुई सीनियरिटी का लाभ पारस्परिक स्थानांतरण में भी मिलेगा !
*नमस्कार साथियों*🙏🏻
पुनः एक बार फिर साबित हो गया कि ईमानदारी और समर्पण से किए गए सतत प्रयासों के परिणाम वास्तव में सकारात्मक ही होते है ।
टीम कि याचिका 9410/2022 दिनेश सिंह एवम उक्त आदेश के ख़िलाफ़ बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दाखिल विशेष अपील 100/2023 पर सभी आवंटन पीड़ित साथियों की सीनियरिटी बहाल हुई अब समायोजन के बाद अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में भी सीनियरिटी का लाभ दिए जाने का जिक्र अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के शासनादेश में है !
आगामी समय में पारस्परिक स्थानांतरण के साथ -साथ सामान्य स्थानांतरण एव प्रमोशन जैसी प्रक्रियाओ में सभी साथियो को निश्चित रूप से सीनियरिटी का लाभ मिलेगा !
68500 के पुनः ज़िला आवंटित सभी साथियों को पुनः बहुत -बहुत बधाई !💐💐
ज़िला आवंटन पीड़ित
विकास
विकल & टीम
0 تعليقات