Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेंशन में कारण छोड़ा था घर...लापता शिक्षक आगरा में मिला

 हाथरस, कुरसंडा से छह दिन पहले लापता हुए शिक्षक आगरा के बमरोली कटारा में पुलिस को मिल गए हैं। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने उन्हें सादाबाद पहुंची और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। तनाव में आकर उनके घर छोड़ने की बात सामने आई है।

गांव कुरसंडा सादाबाद निवासी रनवीर सिंह ने गत 10 दिसंबर को थाना पुलिस को सूचना दी थी और बताया था कि उनका बेटा रवि शिक्षक है और वह नौ दिसंबर को घर से सादाबाद जाने के लिए बोलकर गए थे, इसके बाद लापता हो गए। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस प्रकरण को लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था और एसएसपी से भी मिले थे। एसपी ने उनकी तलाश के लिए थाना सादाबाद पुलिस और एसओजी को लगाया था।




सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि पुलिस ने शिक्षक का फोटो लेकर आसपास के गांवों और मोहल्लों में लोगों से पूछताछ की गई। बस स्टैंड, ढाबों व बाजार में भी तलाश की। रविवार को वह आगरा बमरोली कटारा में मिल गए हैं।

घर छोड़कर जाने के बाद दो दिन पीलीभीत में रुके

शिक्षक ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं ही घर से बिना बताए चले गए थे। वह निजी समस्याओं की वजह से तनाव में आ गए और नौ दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे घर से निकल गए। वह दो दिन पीलीभीत में भी रुके थे। कोई ढूंढ नहीं पाए, इस वजह से अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था। लेकिन आगरा में पुलिस ने उसे ढूंढ लिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts