Advertisement

1260 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का होगा अपना ब्रांड

 लखनऊ। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्राओं में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना के विकास तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 1260 विद्यालयों में स्कूल बैंड की शुरुआत की जाएगी।

शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत इन विद्यालयों को चयनित किया गया है और 23940 छात्र-छात्राओं को इसके लिए दो-दो सेट दिए जाएंगे। विद्यालयों के लिए बैंड खरीदने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र/सामग्री पर, वाद्य यंत्रों, वर्दी, जूते, मोजे, दस्ताने आदि के लिए बजट स्वीकृत किया गया है।

UPTET news