बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जिलाधिकारी जे. रीभा ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, महुआ का आकस्मिक निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में भारी लापरवाही सामने आई।
निरीक्षण के समय फुल टाइम टीचर दीपिका तिवारी, लेखाकार श्यामकली कुशवाहा और हेड कुक सुनीता तिवारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गईं। इस पर जिलाधिकारी ने तीनों के अनुपस्थित दिवसों का वेतन अवरुद्ध करते हुए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
⚠️ लगातार अनुपस्थिति पर सख्त रुख
इसके अलावा फुल टाइम टीचर गीता देवी के 01 दिसंबर से लगातार अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वहीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा-8 में अध्यापिका अंजू वर्मा के अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की गई।
🏫 DM का सख्त संदेश
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डेन एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।