नई दिल्ली।
देश के करीब 25 लाख शिक्षकों पर TET की अनिवार्यता समाप्त कराने जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषय को लेकर टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर विस्तृत वार्ता की। यह बैठक शिक्षकों के भविष्य के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
⚖️ सांसद जगदंबिका पाल ने मजबूती से रखा पक्ष
वार्ता के दौरान फेडरेशन के संरक्षक एवं लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल ने हमेशा की तरह शिक्षकों का पक्ष दमदारी और विस्तार से रखा। वहीं फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने आरटीई अधिनियम से जुड़े सभी पत्रों के एक-एक बिंदु पर तथ्यात्मक प्रस्तुति दी।
🏛️ दो चरणों में हुई वार्ता
यह महत्वपूर्ण वार्ता दो चरणों में सम्पन्न हुई—
-
पहले चरण में केंद्रीय मंत्री के आवास पर संक्षिप्त बैठक
-
दूसरे चरण में शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को संसद कार्यालय में आमंत्रित कर विस्तृत चर्चा की
इस दौरान फेडरेशन के उपाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी और मेघराज भाटी भी उपस्थित रहे।
✅ शिक्षकों के लिए सकारात्मक संकेत
केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा दिया गया उत्तर शिक्षकों के लिए सुखद और उम्मीद जगाने वाला बताया जा रहा है। बातचीत के रुख से संकेत मिल रहे हैं कि TET अनिवार्यता को लेकर बड़ा फैसला आने की संभावना बन सकती है।