बदायूं। प्रशिक्षु भर्ती काउंसिलिंग में मंगलवार को भी महिलाओं की भीड़
उमड़ी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पांचवें दिन सभी
वर्गों में 901 महिला अभ्यर्थी पहुंचीं।
नौ जनवरी से शुरू हुई काउंसिलिंग में तीन दिन पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इसके बाद महिला काउंसिलिंग के पहले दिन सभी वर्गों में 726 महिलाएं आईं। मंगलवार को 901 महिलाएं पहुंची। दूरदराज जिलों से महिलाएं और उनके अभिभावक सुबह ही डायट पहुुंचने लगीं। महिलाओं ने पहले से निर्धारित टेबिल पर जाकर काउंसिलिंग कराई। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पांचवें दिन सामान्य वर्ग में 395, ओबीसी में 444 और एससी वर्ग में 57 ने काउंसिलिंग कराई।
नौ जनवरी से शुरू हुई काउंसिलिंग में तीन दिन पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इसके बाद महिला काउंसिलिंग के पहले दिन सभी वर्गों में 726 महिलाएं आईं। मंगलवार को 901 महिलाएं पहुंची। दूरदराज जिलों से महिलाएं और उनके अभिभावक सुबह ही डायट पहुुंचने लगीं। महिलाओं ने पहले से निर्धारित टेबिल पर जाकर काउंसिलिंग कराई। डायट प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पांचवें दिन सामान्य वर्ग में 395, ओबीसी में 444 और एससी वर्ग में 57 ने काउंसिलिंग कराई।