बीएड एडमिशन : खाली रह जाएंगी एक लाख सीटें
लखनऊ दो साल का बीएड होने से कम हो सकती है छात्रों की संख्या
लखनऊ दो साल का बीएड होने से कम हो सकती है छात्रों की संख्या
प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में इस साल भी बीएड की काफी सीटें खाली रहने की
आशंका जताई जा रही है। इस साल बीएड में तकरीबन 50 हजार सीटें बढ़ गई हैं
जबकि सफल अभ्यर्थियों की संख्या बीते साल के मुकाबले करीब 63 हजार कम हो गई
है।