ये भी परम् सत्य है कि इस भर्ती में नियमावली ,, फर्जीवाड़ा समेत अनेको
छिद्र हैं जिनका भरा जाना नितांत आवश्यक है । हमे अपने न्यायपालिका पर
पूर्ण विश्वाश है कि अंततः भर्ती की समस्त खामियों को दूर कर लिया जाएगा
यदि हम जागरूक रहे तो ।
जिनका चयन हो गया है ,, उन्हें किसी भी तरह अब
इस भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट से बाहर निकाल कर चैन से नौकरी करने की पड़ी है
।परन्तु जो योग्य होते हुए भी अभी नौकरी
से वंचित हैं उन्हें थोडा और संघर्ष करना पड़ सकता है । क्योंकि सभी को पता
है कि जहां से मेरिट शुरू होनी चाहिए वहां समाप्त हो रही है ।