9 टीचर्स की डिग्री मिली फर्जी , 225 डिग्री का किया जा रहा सत्यापन
BAREILLY: जब शिक्षक ही फर्जी कामों में लिप्त होगा तो अपने स्टूडेंट्स को वह किस तरह की नैतिक शिक्षा दे सकता है, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. जिले के शिक्षा भवन में फर्जी डिग्रियों के गोरखधंधे का पिटारा खुल गया है. कई शिक्षकों की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं. इन शिक्षकों को स्कूलों में ज्वाइनिंग भी दे दी गई थी. डिग्रियां न केवल अपने प्रदेश की हैं बल्कि दूसरे प्रदेश की भी हैं. यही नहीं कुछ टीचर्स के इंटर के बोर्ड तक सवालों के घेरे में हैं. अब जब डिग्रियों के सत्यापन में फर्जीवाड़े की पोल खुली तो विभाग के होश फाख्ता हो गए.