Unnao mai Second batch ki maulik niyukti ka G.O jaari
UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
Social Media Link
Important Posts
Breaking : कुशीनगर मे कल दिनाँक २२.१२.१५ से विद्यालय का समय १० - ३ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
कुशीनगर मे कल दिनाँक २२.१२.१५ से विद्यालय का समय १०-३ हो गया है।
- 24 -25 फ़रवरी की डेट को हल्के में ना ले : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- 24 -25 फ़रवरी को मैटर ऑफ़ लॉ / टेट मेरिट/ वेटेज/ 12th अमेंडमेंट को लेकर सुनवाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- 24 फ़रवरी और जीत लीजिये फिर पूरा जीवन करिये आराम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- दुल्हन पर अधिकृत कब्जा सिर्फ और सिर्फ बालिग़ दूल्हे (योग्य टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी) का ही होगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
बांदा जिले के प्रमाण पत्र PNP से प्राप्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
साथियों बांदा जिले के प्रमाण पत्र हमारे कामता भाई PNP से प्राप्त कर चुके हैं
कल दिनांक 22दिसम्बर को नरैनी में बीएसए महोदय का निरीक्षण कार्यक्रम लगा हुआ है इसलिए सभी साथी अपने स्कूल में मुस्तैद रहें कल शाम को सुधीर जी कामता जी शहनवाज भाई एंव राजेन्द्र जी विकास जी आपकी उपस्थिति अनिवार्य है
कल दिनांक 22दिसम्बर को नरैनी में बीएसए महोदय का निरीक्षण कार्यक्रम लगा हुआ है इसलिए सभी साथी अपने स्कूल में मुस्तैद रहें कल शाम को सुधीर जी कामता जी शहनवाज भाई एंव राजेन्द्र जी विकास जी आपकी उपस्थिति अनिवार्य है
अब आइये देखिये attacking mode हिमांशु राणा का : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
अब आइये देखिये attacking mode हिमांशु राणा का ।
कुछ दिनों से देख रहा था और उन्हें आमंत्रित भी किया था कि आप आकर 50 लाख की लूट या बेईमानी की प्रमाणिकता लखनऊ की प्रदेश स्तर की मीटिंग में दीजिये । लेकिन वे नहीं आये । वे whatsapp पर हमारे साथ एक समूह में जुड़े हुए हैं जिसमे कल उन्होंने शिरकत करते हुए अमित सिंह गोंडा से चर्चा की उसका स्क्रीन शॉट आप तक नीचे पहुंचा रहा हूँ
कुछ दिनों से देख रहा था और उन्हें आमंत्रित भी किया था कि आप आकर 50 लाख की लूट या बेईमानी की प्रमाणिकता लखनऊ की प्रदेश स्तर की मीटिंग में दीजिये । लेकिन वे नहीं आये । वे whatsapp पर हमारे साथ एक समूह में जुड़े हुए हैं जिसमे कल उन्होंने शिरकत करते हुए अमित सिंह गोंडा से चर्चा की उसका स्क्रीन शॉट आप तक नीचे पहुंचा रहा हूँ
Breaking News : कल शाम को 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
अभी अभी शासन से जानकारी मिली है की 22 Dec यानि कल शाम को 5.30 बजे वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है जिसमे 2 मुद्दे महतवपूर्ण होंगे।।।
72825 के 2nd बैच के प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति हेतु काउन्सलिंग हेतु 26-12-2015 को बुलाया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
72825 के 2nd बैच के प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति हेतु काउन्सलिंग हेतु 26-12-2015 को बुलाया
Breaking : गोरखपुर - कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 27 दिसंबर तक बंद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
गोरखपुर - कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद का निर्देश, 27 दिसंबर तक बंद
रहेंगे जिले के सभी स्कूल, ठंड के मद्देनजर डीएम ने दिया निर्देश
Breaking News : यूपी में 35,774 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती डेढ़ माह में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
उत्तर प्रदेश के निकायों को 35,774 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती
प्रक्रिया डेढ़ माह में पूरी हो जाएगी। विज्ञापन जारी होने के 10 दिनों में
आवेदन लिए जाएंगे। और इसके बाद 10 दिनों के अंदर चयन प्रक्रिया पूरी करते
हुए नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र
होंगे।
प्रधानाध्यापक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
नवाबगंज/संकिसा, संवाद सूत्र : मेरापुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय
खलवारा के प्रधानाध्यापक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। उन्होंने अनुपस्थित
रहने के बावजूद रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए शिक्षिका से जवाब तलब
किया था। जिस पर शिक्षिका के परिजनों ने उन पर हमला कर दिया।
ज्वाइनिंग के बाद भी विद्यालय नहीं पहुंचे 5 शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
आगरा - ज्वाइनिंग के बाद भी विद्यालय नहीं पहुंचे 5 शिक्षक, खंड
शिक्षाधिकारियों से साठगांठ कर लेते रहे वेतन, 2 ABSA, 5 शिक्षकों को नोटिस
संभल जिलाधिकारी द्वारा 3 जनवरी तक किया शीत कालीन अवकाश निरस्त : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
संभल जिलाधिकारी द्वारा 3 जनवरी तक किया शीत कालीन अवकाश निरस्त ।
टीईटी समायोजन मोर्चे की बैठक , छह हफ्ते के अंदर होने वाली नियुक्त पर चर्चा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
छह हफ्ते के अंदर होने वाली नियुक्त पर चर्चा
संवादसूत्र, लखीमपुर : टीईटी समायोजन मोर्चे की बैठक जीआइसी मैदान में हुई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीत वर्मा ने बताया कि सात दिसंबर की महत्वपूर्ण सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 1100 याचिका कर्ताओं को अंतरिम राहत देते हुए छह हफ्ते के अंदर नियुक्ति देने का
संवादसूत्र, लखीमपुर : टीईटी समायोजन मोर्चे की बैठक जीआइसी मैदान में हुई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजीत वर्मा ने बताया कि सात दिसंबर की महत्वपूर्ण सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 1100 याचिका कर्ताओं को अंतरिम राहत देते हुए छह हफ्ते के अंदर नियुक्ति देने का
टेट शिक्षकों ने मांगा मानदेय , चार माह के अतिरिक्त कार्य का भी नहीं मिला धेला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
टेट शिक्षकों ने मांगा मानदेय , चार माह के अतिरिक्त कार्य का भी नहीं मिला धेला
संवादसूत्र, लखीमपुर : टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में बैठक करके एक माह के मानदेय व चार माह के अतिरिक्त कार्य के मानदेय की मांग की। अपनी कठिनाइयां गिनाते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने सभी सहायक शिक्षकों से संघर्ष का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टीईटी शिक्षकों का मानदेय न मिलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
संवादसूत्र, लखीमपुर : टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में बैठक करके एक माह के मानदेय व चार माह के अतिरिक्त कार्य के मानदेय की मांग की। अपनी कठिनाइयां गिनाते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने सभी सहायक शिक्षकों से संघर्ष का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टीईटी शिक्षकों का मानदेय न मिलने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टीईटी मेरिट पर 72825 शिक्षकों की भर्ती का पूरा ब्योरा किया जाएगा ऑनलाइन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
संवादसूत्र, अंबेडकरनगर : टीईटी मेरिट पर 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती का पूरा ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। इसके आधार पर चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों के अलावा खाली पड़ी सीटों की जानकारी भी सार्वजनिक होगी। ऐसे में आगामी 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टीईटी मोर्चा की नजर टिकी है।
याची बनने को टीईटी अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ , बैठक में लिए गए कई निर्णय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
याची बनने को टीईटी अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ , बैठक में लिए गए कई निर्णय
जौनपुर : समायोजन टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को तिलकधारी इंटर कालेज के मारुति मंदिर पर हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सर्वोच्च न्यायालय में याची बनने के लिए प्रमाणपत्र जमा किए। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याची बने टीईटी डिग्रीधारियों को नौकरी देने का आदेश दिया है।
जौनपुर : समायोजन टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को तिलकधारी इंटर कालेज के मारुति मंदिर पर हुई। इस मौके पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सर्वोच्च न्यायालय में याची बनने के लिए प्रमाणपत्र जमा किए। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याची बने टीईटी डिग्रीधारियों को नौकरी देने का आदेश दिया है।
24 -25 फ़रवरी को निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर होगी वहस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
मा० सुप्रीमकोर्ट द्वारा काउन्सिलिंग में सभी वर्गों को 5% की और
छूट दी जाये जिससे 30/11/2011 की विज्ञप्ति के अनुरूप 72825 पदों पर
नियुक्ति हो जाये और 20/11/2013 को मा० हाईकोर्ट इलाहाबाद की खंडपीठ द्वारा
पारित आदेश को सही मानते हुए मा० सुप्रीमकोर्ट द्वारा भी हमारा केस में
अंतिम आदेश पारित कर दिया जाये, जिसपर पिछली सुनवाई में अकेडमिक पक्ष के
वकील द्वारा
24 -25 फ़रवरी की डेट को हल्के में ना ले : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
लहलहाती चंदे की पैदावार किंकर्तव्यविमुढ आम टेटियन और हमारे अगुआ
(1)-पुरा प्रदेश पिछली डेट के साथ ही 4-5 गुटो में बुरी तरह बँट गया है.
(2)-गुट no. एक :-
एस. के .पाठक ,संजय सहारनपुर,राकेश यादव,गणेश दीक्षित आदि जिन्होने पिछली डेट पर नागेश्वर राव को किया था |
24 -25 फ़रवरी को मैटर ऑफ़ लॉ / टेट मेरिट/ वेटेज/ 12th अमेंडमेंट को लेकर सुनवाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
आशा है आप सभी अपने अपने नये स्कूल में रोस्टर वायरस से बाहर निकलकर नयी दिनचर्या बना चुके होंगे।। जैसा कि आप जानते हैं की आगामी 24 -25 फ़रवरी को हमारे मामले की अंतिम सुनवाई माननीय उच्चतम न्यायालय में तय कर दी गयी है और इस हेतु हमे मैटर ऑफ़ लॉ / टेट मेरिट/ वेटेज/ 12th अमेंडमेंट को लेकर पूर्व निर्धारित 5 विन्दुओ पर सुनवाई होनी है।
24 फ़रवरी और जीत लीजिये फिर पूरा जीवन करिये आराम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
हम सब जानते है कि जज रुपी ईश्वर मा0दीपक
मिश्र जी के कोर्ट में हम लोगो का भविष्य पूर्णतया सुरक्षित है।लेकिन जिस
प्रकार से पिछला आर्डर मा0 दीपक मिश्र जी लिखवाया है हम लोग खुद नही समझ पा
रहे है कि आगे उनके मन में क्या चल रहा है
दुल्हन पर अधिकृत कब्जा सिर्फ और सिर्फ बालिग़ दूल्हे (योग्य टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी) का ही होगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
विषय उठाता हूँ 25 फ़रवरी 2014 के निर्णय के बाद से जब पूरे
प्रदेश के टेट बेरोजगारों को चारो तरफ से निराशा ही दिख रही थी,सभी रास्ते
अपने लिये बन्द मान लिये थे, राजेश पाण्डेय इलाहाबाद (ठंडे बस्ते में पड़
चुकी रिट)के बाद एस एम मैटर को उठाने वाला पहला सिपाही मैं ही था,जैसे ही
कुछ लोगों
काव्य शर्मा जी की कलम से - जल्द ही आगे की योजना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
आप सभी की छोटे से सहयोग को लेकर में दिल्ली गया अपना घर परिवार छोड़ा
में कौर्ट में अन्दर रहा सभी बाते समझी 2 दिन रुकने पर घर से फोन आया की
मेरी पत्नी छत से नीचे गिर गई है और गंभीर चोट आई है
घर आकर पता लगा तो उनकी कमर टूट चुकी है।
घर आकर पता लगा तो उनकी कमर टूट चुकी है।
टेट इतिहास की सबसे बडी और शक्तिशाली याचिका के याची बनिए : अरशद अली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
याचिका की तैयारी पूरी हो रही हैं, आप सभी तत्काल मेरे साथ टेट इतिहास की सबसे बडी और शक्तिशाली याचिका के याची बनिए। मित्रों याद रखिए कि जिसको आपने अब तक हजारों रूपए का चंदा दिया उसने आपको
याची नही बनाया,यदि आप याची होते तो आपकी भी औपबंधिक नियुक्ति होने वाली
होती।
जब तक निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता है तब तक रुकेंगे नहीं - हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
टीईटी मोर्चा परिवार की विडम्बना - साथियों आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी रहा जिसे हर बार की भाँती बिलकुल असहज होकर हमने देखा और आरोप लगाने वालों को आरोप सिद्ध करने के लिए प्रदेश स्तरीय मीटिंग में आमंत्रित भी किया गया क्योंकि हम तैयार थे ।
गुरुजी ही ट्रेनिंग के लिए तरसने को मजबूर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
डायट की ओर से शिक्षक प्रशिक्षण सत्र योजना के तहत शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाना था। ये प्रक्रिया अभी तक परवान नहीं चढ़ सकी है। ऐसे में गुरुजी ही ट्रेनिंग के लिए तरसने को मजबूर हैं, तो बच्चों को क्या पढ़ाएंगे। अलीगढ़ के 1776 शिक्षकों व 747 विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।
Subscribe to:
Comments (Atom)