69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में कई जगह पुलिस की छापेमारी, धांधली के मास्टरमाइंड पटेल पर कई घोटालों का शक

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में नामजद आरोपी मायापति दुबे की तलाश में पुलिस ने भदोही के औराई, प्रतापगढ़ आदि जिलों में छापेमारी की है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। मोबाइल ऑफ होने के कारण पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है। पुलिस ने उसके कुछ परिचितों और रिश्तदारों से भी पूछताछ की है। उनको चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने शरण दी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

10वीं-12वीं परीक्षा का परिणाम 27 जून को होगा घोषित, अत्याधुनिक तकनीक से तैयार हो रहा रिजल्ट

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने यूपी बोर्ड को और हाईटेक बना दिया है। 2020 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का परिणाम अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया जा रहा है।

अब आधार कार्ड के बगैर सरकारी छात्रवृत्ति नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिया था आदेश

अब आधार कार्ड के बगैर समाज कल्याण विभाग से अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

शिक्षक भर्ती में दबा रहे सूचनाएं, 89 शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्तियों का मामला

लखनऊ। शहर के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 89 शिक्षकों की भर्ती प्रकरण में अब सूचनाएं दबाई जाने लगी हैं। शिक्षा विभाग की मानें तो, संबंधित स्कूल प्रबंधनों के जवाब नहीं मिले हैं। 

सेवानिवृत्त शिक्षकों से मांगे गए आवेदन

लखनऊ। राजधानी के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में खाली पड़े सहायक अध्यापक और प्रवक्ता पदों पर मानदेय पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।

जुलाई से स्कूल खोलने का प्रस्ताव, यह है प्रस्तावित कार्यक्रम: सीएम को भेजा ज्ञापन

निजी स्कूल संगठन के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 20 जुलाई से सीनियर कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। इसके अलावा 3 अगस्त से जूनियर कक्षाएं, 10 अगस्त से प्राइमरी कक्षाएं और 24 अगस्त से प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

स्थिति सामान्य होने पर खोले जाएं प्री और प्राइमरी स्कूल अभिभावक सबसे ज्यादा प्री स्कूलों को लेकर चिंतित हैं। अभिभावकों का कहना है कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं होती तब तक ऑनलाइन क्लासेस को जारी रखा जाए। स्थितियां सामान्य होने पर ही स्कूल शुरू हो। अभिभावक आलोक कुमार का कहना है सैनिटाइजर मास्क जैसी व्यवस्थाएं प्री प्राइमरी और प्राइमरी के छोटे बच्चों के साथ सुनिश्चित कर पाना संभव नहीं है। इन परिस्थितियों में कोई जोखिम उठाने के बजाय इन क्लासेज को अगले 1 साल तक पूरी तरीके से बंद कर दिया जाए। उधर, शिक्षा विभाग स्कूल शुरू करने को लेकर संभावनाएं तलाशने लगा है।

दो शिफ्ट का सुझाव स्कूलों ने दो शिफ्ट में कक्षाएं चलाने का प्रस्ताव रखा है। इसमें छात्रों को अलग-अलग सेक्शन में विभाजित करने, सभी स्कूल परिसरों में सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करने और बच्चों की सुरक्षा को वरीयता देने का सुझाव है। इस व्यवस्था का विकल्प बड़ी संख्या में लोगों ने सुझाया है।

सर्वोच्च न्यायालय हाल_ए_दिल्ली:- 69000 शिक्षक भर्ती शिवेन्द्रप्रतापसिंह की कलम से

सर्वोच्च न्यायालय  हाल_ए_दिल्ली:- 69000 शिक्षक भर्ती शिवेन्द्रप्रतापसिंह की कलम से 

साथियों सबसे पहले तो आज अपने जन्मदिन के अवसर पर आप सबके आशीर्वाद और शुभकामनाओं का आकांक्षी हूँ और उम्मीद करता हूँ आप सबका प्यार, स्नेह और आशीर्वाद हमेशा इसी प्रकार से बना रहेगा ।।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में भारत समाचार ने किया बड़ा खुलासा, देखें यह स्पेशल रिपोर्ट

1) STF ने ओएमआर जांचने वाली कम्पनी को जांच के दायरे में लिया। आरोप है कि कम्पनी में से किसी ने ओएमआर में खेल किया।

69000 शिक्षक भर्ती पर केस की संख्या पर एक नजर

69000 शिक्षक भर्ती  पर केस की संख्या पर एक नजर. 

 1. कट ऑफ मैटर सुप्रीम कोर्ट (सीट होल्ड आंशिक स्टे )

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य माह जून, 2020 में कराये जाने के सम्बन्ध में

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्य माह जून, 2020 में कराये जाने के सम्बन्ध में।

शिक्षामित्र मानदेय माह मई 2020 की धनराशि के प्रेषण के संबंध में

* शिक्षामित्र मानदेय माह मई 2020 की धनराशि के प्रेषण के संबंध में*

69000 शिक्षक भर्ती वर्तमान स्थिति सुप्रीम कोर्ट, जानिए सर्वेश प्रताप सिंह की ✍️कलम से

#वर्तमान_स्थिति_सुप्रीम_कोर्ट🎯🎯
#सर्वेश_प्रताप_सिंह

सभी साथियों को सुप्रीम कोर्ट की वास्तविक परिस्थिति से कल ही लाइव वीडियो के माध्यम से अवगत करवाया गया था। साथ ही यह भी अवगत करवाया था कि सुप्रीम कोर्ट से 14 जुलाई से पहले का एकमात्र रास्ता अगर शेष है, तो वह है - " #मॉडिफिकेशन_एप्लिकेशन।"

Lalitpur - 12 फर्जी उर्दू शिक्षकों का मामला, चयन सूची में उर्दू शिक्षकों का नाम नहीं, 1997 उर्दू शिक्षक के नाम ले रहे वेतन

Lalitpur - 12 फर्जी उर्दू शिक्षकों का मामला, चयन सूची में उर्दू शिक्षकों का नाम नहीं, 1997 उर्दू शिक्षक के नाम ले रहे वेतन

सुप्रीम कोर्ट की गांवों में वर्चुअल क्लास पर की टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट की गांवों में वर्चुअल क्लास पर की टिप्पणी

69000 शिक्षक भर्ती की स्पेशल अपील पर 8 जून को हुई सुनवाई का आर्डर आज

69000 विवादित प्रश्नों के मामले मे हाईकोर्ट खंडपीठ लखनऊ के सिंगल बेंच के अंतरिम स्टे आर्डर के खिलाफ डिवीजन बेंच मे सरकार की स्पेशल अपील पर 8 जून को हुई सुनबाई का आर्डर आज सुनाया जायेगा। 

69000 शिक्षक भर्ती: कट ऑफ डेट(अर्हता तिथि) 22 दिसम्बर 2018 सम्बन्धी आर्डर कॉपी

69000 शिक्षक भर्ती: कट ऑफ डेट(अर्हता तिथि) 22 दिसम्बर 2018 सम्बन्धी आर्डर कॉपी

SC के निर्णय के खिलाफ दायर करेंगे मोडिफिकेशन अपील-बेसिक शिक्षा मंत्री

फैसला आने के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने बेसिक शिक्षा विभाग का पक्ष सुने बिना निर्णय दिया है, इसलिए विभाग सर्वोच्च न्यायालय में मोडिफिकेशन ( संशोधित आदेश ) जारी करने के लिए अपील करेगा।.

69000 शिक्षक भर्ती से बीटीसी 2015 बैक पेपर पास अभ्यर्थी होंगे बाहर

69000 शिक्षक भर्ती से बीटीसी 2015 बैक पेपर पास अभ्यर्थी होंगे बाहर

69000 शिक्षक भर्ती एग्जाम में महज 'कुछ कमरों ' ने ही पक्का करदिया शिक्षकों का चयन

69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में प्रयागगज जिले के कुछ परीक्षा केंद्रों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि परीक्षा जिले के 105 केंद्रों पर हुई थी। दरअसल, परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में जमकर मनमानी हुईं, ऐसे कालेजों को केंद्र बनाया गया, जो कि नकल को लेकर कुख्यात हैं।

69000 शिक्षक भर्ती में सरकारी दिशा-निर्देशों के पालन का निर्देश

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती के लिए जारी शासनादेशों और गाइडलाइन के तहत ही नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने देवेंद्र सिंह व अन्य की याचिका पर दिया है। याची का कहना था कि चयन में सरकारी आदेशों निर्देशों की अवहलना कर मनमानां की जा रही है।

69000 भर्ती: उत्तर कुंजी विवाद में निर्णय के बाद विशेषज्ञों पर कार्रवाई, परीक्षा संस्था अभी सभी प्रश्नों के जवाव को मान रही सही, UPTET 2018 में तीन विशेषज्ञों को पैनल से किया गया था बाहर

शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर विवाद होने के बाद भी पेपर तैयार करने वाले विशेषज्ञों पर कार्रवाई नहीं हुई है। दरअसल, परीक्षा संस्था अभी प्रश्नों के दिए गए जवाब सही मान रही है। यह जरूर है कि इस मामले में कोर्ट का आदेश आने के बाद विशेषज्ञों पर कार्रवाई हो सकती है।

69000 शिक्षकों की भर्ती केस में सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी यूपी सरकार

लखनऊ: 69000 शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ यूपी सरकार अपील करेगी। बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि शासन की ओर से निर्धारित कटऑफ अंक के खिलाफ कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

स्कूल खुलने पर छात्रों के लिए अनिवार्य नहीं होगी उपस्थिति

कोरोना संक्रमण के कारण उपजे माहौल में अभी स्कूलों को खुलने में वक्त लगेगा। तैयारी यह भी है कि स्कूल खुलने के बाद आने या न आने को लेकर छात्रों और अभिभावकों को छूट दी जाए। एक विचार यह है कि सिर्फ

हाईकोर्ट की एकल बेंच ने लगा दी है भर्ती पर रोक, विशेष अपील पर चल रही सुनवाई: आज आ सकता है रिजर्व फैसला

69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने तीन जून रोक लगा दी थी। एकल पीठ ने ढाई दर्जन ने अधिक याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया था। अभ्यर्थियों ने फाइनल आंसर की (उत्तर कुंजी) पर आपत्ति जताई थी। 

सुप्रीम कोर्ट ने दी शिक्षा मित्रों को राहत,69000 शिक्षक भर्ती के 37,339 पद खाली रखने का दिया आदेश, जुलाई को फिर होगी मामले में सुनवाई

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को राहत देते हुए मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि वह सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती में 37,339 पद खाली रखेगी। बाकी पदों पर भर्ती की जा सकती है। ये आदेश न्यायमूर्ति एम. शांतनगौडर और विनीत शरण की पीठ ने शिक्षा मित्रों की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किए। मामले पर 14 जुलाई को फिर सुनवाई होगी। इधर, आदेश में संशोधन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी।