लखनऊ। शहर के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 89 शिक्षकों की भर्ती प्रकरण में अब सूचनाएं दबाई जाने लगी हैं। शिक्षा विभाग की मानें तो, संबंधित स्कूल प्रबंधनों के जवाब नहीं मिले हैं।
बता दें, राजधानी के करीब 13 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 89 शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्तियों पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है। डीआईओएस (प्रथम) और द्वितीय के स्तर पर सभी संबंधित स्कूल प्रबंधनों को नोटिस भेजे गए। लेकिन, अभी तक ज्यादातर ने जवाब नहीं भेजा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सूचनाएं न मिलने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
बता दें, राजधानी के करीब 13 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 89 शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्तियों पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है। डीआईओएस (प्रथम) और द्वितीय के स्तर पर सभी संबंधित स्कूल प्रबंधनों को नोटिस भेजे गए। लेकिन, अभी तक ज्यादातर ने जवाब नहीं भेजा है। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि सूचनाएं न मिलने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।