एससीईआरटी लखनऊ से खबर !!!!!!!!!!!!

आज लखनऊ टीम के सक्रिय सदस्य राजीव शर्मा जी , डा. एमपी सिंह जी , मोइज्जम भाई आदि लखनऊ एससीईआरटी निशात गंज गए थे और निदेशक साहब से वार्ता हुई उसके अंश निम्न हैं |
फर्जीवाड़े पर :
राजीव जी व अन्य : आप नोडल अफसर हैं अब तक डाइट प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाई क्यों नहीं की जब आप देख रहे हैं की डाइट की साथ-गाँठ से सब कुछ हो रहा है |


निदेशक साहब : आप क्या चाहते हैं उन्हें जेल भेज दूँ ?
राजीव जी व अन्य : होना तो ये ही चाहिए पर आप ढिलाई बरत रहे हैं |
निदेशक साहब : मैंने उन्हें नोटिस भेज दिए हैं |
राजीव जी व अन्य : उससे क्या हम आपको ६ माह से कहते आ रहे हैं परन्तु आपने कोई भी लीगल एक्शन नहीं लिया और फ़िल्टरिंग फीडिंग के नाम पर अभ्यर्थियों को छल रहे हैं ?
निदेशक साहब मूक बने रहे |
६५/७० % के ऊपर :
राजीव जी व अन्य : आपने ६५/७०% के आदेश का कंप्लायंस नहीं किया है , आप जानते हैं कहाँ जा रहे हैं ?
निदेशक साहब : मैं कहाँ जा रहा हूँ ?
राजीव जी व अन्य : हाँ हमारे लिए एक ही बात है सरकार अवमानना में जा रही है , क्या आपने आदेश की आखिरी की तीन पंक्तियाँ नहीं पढ़ी , हमें तो इस बार जरुरत भी नहीं पड़ेगी कंटेम्प्ट की |
निदेशक साहब : मेरे पास ७२८२५ पद हैं इसके अलावा ७२८२६वा पद नहीं भरा जाएगा |
राजीव जी व अन्य : ये आदेश ३ लाख पर है |
इसी बीच मनोज अहिरवार जी से भी गरमा-गर्मी हो गयी |
तो दोनों ने ये ही कहा की पद बढ़ने का मुद्दा आप शासन स्तर पर देखिये हम क्या कर सकते हैं ?
इसके बाद राजीव भैया (लखनऊ मीडिया प्रभारी हैं हमारी टीम के इसलिए) अपने कुछ साथियों के साथ समाचार प्लस चैनल पर फर्जीवाड़े के सुबूत देकर आये जिस पर उन्होंने कल बाइट चलाने का आश्वासन दिया है और साथी ही समाचार पत्रों में भी जल्दी ही ये मुद्दे दिए जायेंगे |
३ तारीख की मीटिंग में शासन स्तर पर दवाब बनाने के लिए रड़नीति तय की जाएगी इसके लिए मेरे राजीव भैया व अन्य (लखनऊ टीम) से बातचीत का दौर चालू हो चूका है और सरकार को किस तरह से घेरा जायेगा इस पर पूरा विचार विमर्श करने के पश्चात ही आप तक बात ३ तारीख को पहुंचा दी जायेगी |
लखनऊ में २७ फ़रवरी को सुबह ११ बजे तक लखनऊ और आस-पास के लड़के जरूर पहुंचें एससीईआरटी के घेराव के लिए , जोरदार प्रदर्शन करना है |
आज के लिए लखनऊ टीम टीम का आभार और इस मौके पर गणेश दिक्सित , अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे |
सात और नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
डेढ़ हजार टीईटी आवेदकों ने दर्ज कराई उपस्थिति - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
प्रदेश में 177 केन्द्रों पर आज टीजीटी परीक्षा - 11 मंडल मुख्यालयों में 177 केन्द्रों पर परीक्षा
गाइड लाइन जारी, निदेशक के दिशा निर्देश की जरूरत नहीं - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
27 के बाद नहीं मिलेगी विद्यालय में नियुक्ति - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
बंद रहा ताला, निराश लौटे नियुक्ति पत्र लेने आए अभ्यर्थी - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
बीईओ करें आैचक निरीक्षण - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
शासन के आदेश पर अवकाश में बंटे नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
1398 पुरूषों को मिला नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
मखौल बनी बीटीसी परीक्षा - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
नई नियुक्तियों से बदलेगा बुनियादी शिक्षा का ढांचा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
बीटीसी प्रशिक्षुओं ने थामी अनशन की राह - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015
सीतापुर 1398 पुरूषों को मिला नियुक्ति पत्र - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 25/01/2015



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe