Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गणित-विज्ञान वर्ग की आखिरी काउंसलिंग आज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गणित-विज्ञान वर्ग की आखिरी काउंसलिंग आज
फीरोजाबाद (ब्यूरो)। विज्ञान-गणित वर्ग के शिक्षकों की भर्ती के लिए आज प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद जनपद में 200 विज्ञान और 200 गणित के शिक्षकों को जूनियर स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। पूर्व में काउंसलिंग करा चुकी महिला एवं विकलंाग अभ्यर्थी से आज विकल्प पत्र भरवाएं जाएंगे।
अंतिम सूची दफ्तर पर चस्पा कर दी गई है। पद से ज्यादा रिक्तियां होने की वजह से सभी को नियुक्ति पत्र दें अथवा नहीं, यह पेंच विभागीय अधिकारियों को फंसाता रहा। वर्तमान में 400 पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं। जबकि 215 पद जूनियर विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के रिक्त हैं। ऐसे में 185 अभ्यर्थी रह जाते। बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने शासन को अवगत कराकर सभी को नियुक्ति पत्र देने का आदेश जारी किए। इस बार 400 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। अंतिम कटऑफ मेरिट चस्पा कर दी गई तो रविवार को अभ्यर्थियों की भीड़ दफ्तर में लगी रही। बीआरसी पर सभी अभ्यर्थियों को डायट पर मूल अभिलेखों के साथ बताया गया है। बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि प्रोफेशनल कोर्स को वरीयता नहीं दी जाएगी

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates