Breaking Posts

Top Post Ad

29,334 भर्ती जारी आदेश में चूक के कारण कई चयनित अभ्यर्थियों की नौकरी पर संकट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता गणित व विज्ञान के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए जारी आदेश में चूक के कारण कई चयनित अभ्यर्थियों की नौकरी पर संकट आ गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के आदेश में कमी के कारण श्रवस्ती, संत कबीरनगर, चित्रकूट व सोनभद्र जैसे जिलों में परेशानी हो रही है।
सचिव ने 18 सितम्बर को सभी बीएसए को भेजे पत्र में प्रोफेशनल डिग्रीधारकों का स्नातक उपाधि में 11 जुलाई 2013 के शासनादेश के अनुसार गणित/विज्ञान विषय जांच कर नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश दिया था। जबकि आदेश में 11 जुलाई की बजाय 23 अगस्त 2013 का जिक्र होना चाहिए था। दरअसल 11 जुलाई 2013 के भर्ती शासनादेश में सिर्फ बीएससी को ही शामिल किया गया था। इसके बाद 23 अगस्त 13 को संशोधित आदेश में प्रोफेशनल डिग्रीधारकों को भी योग्य माना गया। क्योंकि इन डिग्रीधारकों को विज्ञान वर्ग में ही प्रशिक्षण दिया गया और टीईटी में शामिल कराया गया।लेकिन सचिव के आदेश में कमी के कारण श्रवस्ती, संत कबीरनगर, चित्रकूट व सोनभद्र आदि जिलों के बीएसए प्रोफेशनल डिग्रीधारकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने की शिकायत मिल रही है। हालांकि इलाहाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, संभल, रामपुर, मुजफ्फरनगर समेत अन्य जिलों में प्रोफेशनल डिग्रीधारकों को शामिल किया गया है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook