इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट सोमवार की शाम तक संभावित है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी जिलों से प्रशिक्षुओं के प्रैक्टिकल नंबर मंगवा लिए हैं। पिछले महीने आयोजित परीक्षा में प्रदेशभर के लगभग 43 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
रिजल्ट आने के बाद 15 हजार अन्य अभ्यर्थियों की परीक्षा कराई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक अक्तबूर के पहले सप्ताह में परीक्षा हो सकती है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोेर्ट के निर्देश पर अब तक 58 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन हो चुका है। चयन की कार्रवाई अभी चल रही है।